
Sensex 800 अंक चढ़ा, इन शेयरों ने किया कमाल, आज क्यों बाजार में तूफानी तेजी?
मुंबई शेयर बाजार में आज सुबह धीमी शुरुआत के बाद क्लोजिंग के दौरान अचानक शानदार तेजी आई. निफ्टी50 350 अंक के ऊपर चढ़ गया था. वहीं सेंसेक्स (Sensex) 1300 अंक से ज्यादा उछला था. हालांकि बाजार बंद होने पर निफ्टी 240.95 अंक चढ़कर 24,708.40 पर था. जबकि सेंसेक्स 809.53 अंक चढ़कर 81,765.86 पर थे.