शीतलहर: ठंड ने बदली दिनचर्या, सुबह देरी से खुल रही नींद
बिलासपुर न्यायधानी में सुबह-सुबह शहर को ठंडी हवाओं और हल्के कोहरे ने अपनी चादर में लपेट लिया है। लोगों को सूर्य की पहली किरणें देखने के लिए अब देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। सुबह के वक्त रजाई छोड़ना किसी चुनौती से कम नहीं लगता। सूरज की गर्माहट भी दिन चढ़ने पर ही महसूस