
छत्तीसगढ़-महासमुंद के गढ़फुलझर पहुंचे सीएम साय, रामचंडी मंदिर क्षेत्र में बनेगा पर्यटन स्थल व मांगलिक भवन
महासमुंद/पिथौरा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बसना के गढ़फुलझर में कोलता समाज की ओर से आयोजित राम चंडी दिवस समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सीएम साय ने 50 लाख की लागत से मांगलिक भवन और राम चंडी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री साय ने पहले राम