
वेल्स राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच नियुक्त किये गए क्रेग बेलामी
लंदन लिवरपूल, मैनचेस्टर सिटी और न्यूकैसल यूनाइटेड के पूर्व फारवर्ड क्रेग बेलामी को मंगलवार को वेल्स राष्ट्रीय टीम का नया कोच नियुक्त किया गया। 44 वर्षीय बेलामी ने 2028 तक चार साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। वह रॉबर्ट पेज का स्थान लेंगे, जिन्हें जून में खराब परिणामों के कारण बर्खास्त कर दिया गया