
बिहार: दरोगा के 1275 पदों पर वैकेंसी का रिजल्ट हुआ जारी, मानवी मधु कश्यप बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर दरोगा
पटना बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दरोगा के 1275 पदों पर वैकेंसी का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 822 पुरुष और 450 महिला समेत 3 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी भी चयनित हुए हैं। यह पहला मौका है, जब दारोगा भर्ती में ट्रांसजेंडर का चयन हुआ है, इनमें से दो ट्रांसमैन और एक ट्रांसवुमन