
कन्याभोज के बहाने दो मासूम बच्चिों का अपहरण, पुलिस को अब तक नहीं मिला सुराग
भोपाल पीरगेट स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर के सामने से शनिवार सुबह कन्याभोज के बहाने दो मासूम बच्चिों का अपहरण करने वाली महिलाओं का 36 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। क्राइम ब्रांच, सायबर क्राइम, कोतवाली थाना और जीआरपी भोपाल समेत जोन-3 के सभी थानों की टीमें आरोपी महिलाओं की सरगर्मी