स्विस महिला हत्याकांड: गुरप्रीत पर मानव तस्करी का शक
दिल्ली. स्विस महिला लीना के हत्यारोपी गुरप्रीत का संबंध कहीं मानव तस्करी से तो नहीं है, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। आरोपी के विदेश में रहने वाली महिलाओं समेत कई लोगों से संपर्क होने से उसकी भूमिका संदिग्ध हो गई है। आरोपी के घर से बरामद 2.10 करोड़ रुपये भी किसी बड़े रैकेट