
रांची में ईद मिलादुन्नबी पर निकलेगा जुलूस, 800 फोर्स रहेगी तैनात; इन रास्तों से बचकर निकलें
रांची पैगम्मबर मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश के मौके पर गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी मनायी जाएगी। इस अवसर पर जिलेभर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। रांची सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी के बैनर तले निकाले जाने वाले जुलूस की तैयारी मुकम्मल कर ली गई है। वहीं, रांची पुलिस की ओर से जुलूस -ए-मोहम्मदी को लेकर सुरक्षा का पुख्ता