
अब ISRO की नजर शुक्र पर, ग्रह पर वायुमंडल और जहरीले बादलों की स्टडी करेगा शुक्रयान
नईदिल्ली भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख डॉ. एस सोमनाथ ने कहा है कि शुक्र ग्रह (Venus) के वायुमंडल और उसके एसिडिक व्यवहार को समझने के लिए जरूरी है वहां एक मिशन भेजना. ताकि वहां के वायुमंडलीय दबाव की स्टडी की जा सके. शुक्र ग्रह का वायुमंडलीय दबाव पृथ्वी से 100 गुना ज्यादा है.