
STF ने मार गिराए गए मुस्तफा कग्गा गैंग के 4 बदमाश, शामली में हुई मुठभेड़
शामली उत्तर प्रदेश के शामली में STF ने बड़ा एक्शन किया है. यहां जिले के झिनझिना थाना इलाके में मुस्तफा कग्गा गैंग के अरशद समेत 4 बदमाशों से एनकाउंटर हुआ. बाद में चारों की मौत हो गई. अरशद, मंजीत, सतीश और एक अज्ञात के साथ हुई इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील को भी गोली लगी