Padmavati Express

तीन घंटे पांच मिनट में इंदौर से भोपाल पहुंचा देगी वंदे भारत ट्रेन

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को भोपाल में वंदे भारत ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। मध्य प्रदेश में दो वंदे भारत ट्रेन इंदौर-भोपाल और जबलपुर-रानी कमलापति शुरू होगी। ट्रेनों का आधिकारिक समय घोषित हो चुका हैं। 20911 वंदे भारत ट्रेन इंदौर से सुबह 6:30 बजे रवाना होगी और 7.15 को उज्जैन स्टेशन पर पहुंचेगी। पांच मिनट का ठहराव देने के बाद यह भोपाल के लिए रवाना हो जाएगी और सुबह 9:35 को भोपाल स्टेशन पर पहुंचेगी।

वापसी में 20912 वंदे भारत ट्रेन भोपाल से शाम 7.25 बजे रवाना होगी। यह रात 9.30 को उज्जैन पहुंचकर पांच मिनट का ठहराव देकर रात 10.30 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, 20174 वंदे भारत ट्रेन जबलपुर से सुबह 6 बजे चलेगी। यह ट्रेन सुबह 10.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में 10173 वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति से शाम 7 बजे चलेगी और रात 11.35 जबलपुर पहुंचेगी। दोनों तरफ से ट्रेन का नरसिंहपुर, पिपरिया और नर्मदापुरम में ठहराव रहेगा।

यह भी पढ़ें