गोंडा के परसपुर थानाक्षेत्र में झाड़-फूंक के नाम पर महिला के साथ दरिंदगी का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तथाकथित मौलाना ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। गैंगरेप करने बाद उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मौलाना महिला से धर्म परिवर्तन करके शादी करने का दबाव बनाने लगा।
वहीं जब महिला ने शादी करने से मना किया तो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ फिर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी तथाकथित मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।परसपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली विवाहित महिला ने परसपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरे पति दिमागी रूप से बीमार रहते हैं और विकलांग हैं। महिला तथाकथित मौलाना के पास झाड़-फूंक के लिए गई, जहां मौलाना कल्लू उर्फ मुजफ्फर अली ने पति को इलाज के नाम पर झाड़-फूंक किया। इसी दौरान नशील पदार्थ पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।