एक लाख के इनामी नक्सली कमाण्डर ने किया सरेंडर, कई ऑपरेशन में था शामिल

जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान में जुटे सुरक्षा बलों ने तिमेनार के जंगलों से दो माओवादियों को पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए माओवादी सुरक्षा बलों के कैंप पर हमले सहित लूट और मारपीट में शामिल बताए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिला बल और छग सशस्त्र बल के संयुक्त अभियान के दौरान तिमेनार के जंगलों से दो माओवादियों को पकड़ा गया जिनके नाम मोटू ऊर्फ गुडडू (मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमाण्डर)पिता स्व सुक्को उम्र 25 वर्ष निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर, मड्डा माड़वी (जनताना सरकार अध्यक्ष)पिता बुधराम माड़वी जाति मुरिया उम्र 46 वर्ष निवासी कुड़मेर थाना मिरतुर जिला बीजापुर हैं।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोटू ऊर्फ गुडडू थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 13 जून 2015 केरिपु केम्प पातरपारा में गार्ड डयूटी पर तैनात जवान पर अवैध हथियार से फायरिंग करने की घटना में शामिल था । मड्डा माड़वी थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत 12 जनवरी 2022 को जप्पेमरका के दो ग्रामीण के साथ मारपीट करने एवं लूट की घटना, 19 दिसंबर 2021 को ग्राम बेचापाल के ग्रामीण के साथ मारपीट एवं लूट की घटना में शामिल था । वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायालय बीजापुर में पेश कर जेल भेजा गया।

 

सुकमा में शनिवार को एक लाख के ईनामी नक्सली जनमिलिशिया कमाण्डर ने पुलिस के समक्ष बिना हथियार के आत्म समर्पण किया। आत्म समर्पित नक्सली कई नक्सल वारदातों में शामिल था। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की “पुनर्वास नीति” के प्रचार-प्रसार तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “पूना नर्कोम अभियान”(नई सुबह, नई शुरूआत) एवं अदंरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैम्पों के स्थापित होने से क्षेत्र में हो रहे विकासात्मक कार्यों से प्रभावित होकर पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कियानक्सल संगठन में मेहता आरपीसी अन्तर्गत जनमिलिशिया कमाण्डर ताती बुधरा पर 01 लाख रूपये ईनामी छग शासन द्वारा घोषित था, आत्म समर्पित नक्सली थाना कोंटा क्षेत्र का निवासी है। शनिवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में एएसपी नक्सल ऑप्स रजत नाग, सुकमा एवं एएसपी डीआरजी संजय सिंह के समक्ष बिना हथियार के आत्मसर्मपण किया गया।।

यह भी पढ़ें