मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में 04 जून को कायदी में हुए गोलीकांड में पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो नग पिस्टल मैगजीन और एक जिंदा कारतूस, दो नग देशी कट्टा के जिंदा कारतूस बरामद किए है।
क्या है पूरा मामला
कायदी में हुए गोलीकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कंट्रोल रूम में पुलिस ने मामले को लेकर प्रेसवार्ता की। जहां एडीएसपी विजय डावर ने बताया कि घायल के आरोपी महेश उर्फ छोटु बनोटे की पत्नी से अवैध संबंध थे। जिसकी जानकारी के बाद महेश और उसकी पत्नी में खटास पैदा हो गई और महेश ने पत्नी को उसके मायके भिजवा दिया था। जिसमें पत्नी ने पति महेश उर्फ छोटु बनोटे के खिलाफ भरण पोषण का वाद दायर किया है, जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
पत्नी के साथ अवैध संबंधों की जानकारी के बाद से महेश उर्फ छोटु बनोटे, राकेश लिल्हारे को लेकर रंजिश रखता था। चूंकि दोनो के मकान आमने-सामने होने और अवैध संबंधों को लेकर डांट पास होने से महेश उर्फ छोटु बनोटे के मन में आक्रोश पनप रहा था। वह किसी भी तरह राकेश लिल्हारे को सबक सिखाना चाहता था। चूंकि महेश, जेसीबी चालक था। जिससे वह अलग-अलग जगह जेसीबी चलाने जाते थे। इसी काम के चलते उसकी पहचान बिहार के मिनत्तुल्ला शेख उर्फ आर्यन से हुई। दोनो में अच्छी दोस्ती होने के बाद महेश ने पत्नी के साथ राकेश के अवैध संबंधों के बारे में मिनत्तुल्ला शेख उर्फ आर्यन को बताया। जिसके बाद दोनो ने राकेश को मार डालने की साजिश रची और महेश उर्फ छोटु की पैसो की मदद से मिनत्तुल्ला शेख उर्फ आर्यन ने बिहार से पिस्टल और देशी कट्टा लेकर आया। 04 जून को जब राकेश लिल्हारे, अपनी पत्नी को लेकर बालाघाट चिकित्सक के यहां आने निकला था। तब रास्ते में महेश उर्फ छोटु और उसके साथी ने उसे रोका और विवाद किया। जिसके बाद महेश और साथी आगे निकल गए, लेकिन राकेश ना जाकर वापस घर आया। जहां फिर राकेश और महेश उर्फ छोटु के बीच विवाद होने लगा। इस दौरान लोग भी जमा हो गए। घटना की जानकारी डायल 100 को भी दी। इसी बीच जब तक डायल 100 पहुंचती, महेश उर्फ छोटु ने पिस्टल से राकेश पर हमला कर दिया और घर में घुसकर पीछे से फरार हो गए।