Padmavati Express

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर मे तेज रफ्तार बोलेरो का कहर, टक्कर लगने से पुलिसकर्मी घायल

कोंडागांव थाना क्षेत्र के दहिकोंगा के पास बीती रात एक तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने एक बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी कोंडागांव ने अपने निजी वाहन में घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर किया गया।जहां उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मृतक लोहंडीगुड़ा थाना में आरक्षक के रूप में पदस्थ था। मामले की जानकारी देते हुए कोंडागांव थाना प्रभारी प्रह्लाद यादव ने बताया कि रविवार की रात करीब आठ बजे के लगभग कोंडागांव से जगदलपुर की ओर जा रहे आरक्षक सौरभ उइके पिता स्व. रामचंद्र उइके 25 वर्ष निवासी परपा किसी काम से अपनी मोटरसाइकिल लेकर कोंडागांव गया हुआ था।

रात को वापसी के दौरान सामपुर निवासी युवक अपनी बोलेरो वाहन लेकर जगदलपुर से सामपुर की ओर जा रहा था कि अचानक से दहिकोंगा के पास आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में आरक्षक को गंभीर चोट आई, जिसके बाद घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी प्रह्लाद यादव ने अपनी कार में घायल को खुद ही उठाकर जिला अस्पताल ले गया। वहां से घायल की खराब हालत को देखते हुए उसे 108 की मदद से मेकाज रेफर किया गया, जहाँ उपचार के दौरान रात को आरक्षक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें