पाटन विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता नीलेश अवस्थी ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। आज गुरुवार 28 मार्च को भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री मोहन यादव बीजेपी जॉइनिंग कमेटी के नरोत्तम एवं संजय पाठक की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली।
पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी के अलावा पूर्व शासकीय अधिवक्ता एवं कांग्रेस के लीगल सेल में रहे सत्येंद्र ज्योतिषी, पाटन के पूर्व जनपद अध्यक्ष शैलेश अवस्थी, पाटन से कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बृजभान सिंह यादव, पेट्रोल पंप संगठन के कोषाध्यक्ष अर्पित तिवारी, कांग्रेस लीगल सेल के सचिव विकास मिश्रा, लीगल सेल के प्रदेश सचिव सौरव व्यास, जिला महासचिव अक्षय गौतम और जनपद सदस्य अश्वनी पटेल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।