रिपोर्ट- शिखा श्रेया
रांची. भारत ऋषि-मुनियों और संतों तथा महान पुरुषों का देश है. भारत की भूमि पर अनेक महावीर और पराक्रमी ने जन्म लेकर भारत की भूमि को गौरवान्वित किया है. ऐसे ही एक महावीर हुए हैं महर्षि वाल्मीकि. महर्षि वाल्मीकि भी एक विद्वान पंडित के रूप में प्रतिष्ठित हैं. वाल्मीकि जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन से जुड़ा महाकाव्य लिखा है.
लेकिन यह बात शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम में स्थित मराशिली पहाड़ पर वाल्मीकि जी ने बैठकर कई सालों तक तपस्या की थी. अपना काफी लंबा समय वाल्मीकि जी ने इसी पहाड़ पर बिताया और यहीं पर अपना रोजमर्रा की जरूरत के लिए तालाब भी बनाया था.
आपके शहर से (रांची)
Hazaribagh News : हजारीबाग में पहली बार मनाई गई छत्रपति शिवाजी की जयंती, निकाली गई शोभा यात्रा
Kodarma के लोकाई में Blue Stone खदानों पर कार्रवाई, विरोध में जुटे ग्रामीण | Jharkhand Latest News
प्लास्टिक व अन्य वेस्ट मैटेरियल से अब तक बने 2817 किमी. हाईवे, जानें सबसे ज्यादा किस राज्य में बने?
‘घर में बंद करके चले जाते थे, जानवरों जैसे पीटते थे’, नाबालिग बेटियों ने बयां किया दर्द, सिमडेगा पुलिस ने दिल्ली से किया रेस्क्यू
Ranchi News : रांची यूनिवर्सिटी में बनेगी 5000 लोगों की क्षमता वाली लाइब्रेरी, इन सुविधाओं से होगा लैस
महिला ने जीजा के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, 2 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
रांची में यहां बसा है झारखंड का कश्मीर, खूबसूरत वादियां मोह लेगी मन; जानें लोकेशन
Bokaro News : चोरों ने पुलिस की नाक में कर रखा था दम, 2 भाई समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
Ranchi News : इस गेम में आमने-सामने चलती हैं गोलियां, जानें कैसे डिसाइड होती है जीत
Road Accident: बोकारो में तेज रफ़्तार 407 वैन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, हादसे में 2 युवकों की मौत
Hazaribagh News: धनबाद जैसी घटना हजारीबाग में हुई तो भयावह हो सकता है मंजर, 90% इमारत…
कैसे पड़ा पहाड़ का नाम मराशिली
इस पहाड़ के ऊपर एक शिव भगवान का खूबसूरत मंदिर भी है. मंदिर के पुजारी ने यहां का किस्सा बताते हुए News18 लोकल से खास बातचीत की और कहा यहां वाल्मीकि जी आए और इसी पहाड़ को अपने साधना के लिए चुना. उन्हें राम-राम जपने के लिए कहा गया था, राम राम जपते जपते 24 घंटे व कई दिन बीत गए और उन्हें कोई सुध बुध ना रहा व राम के बदले मरा मरा जपने लगे. इसलिए इस पहाड़ का नाम भी मराशिली पड़ गया.
कोई नहीं नाप पाया तालाब की गहराई
इस पहाड़ की चोटी पर एक खूबसूरत सा जलकुंड बना हुआ है, जलकुंड की खास बात यह है कि यह सालों कभी सूखता नहीं है, चाहे कितने भी भीषण गर्मी क्यों ना हो. इसके साथ ही इस तालाब की विशेषता है कि तालाब इतना गहरा है कि आज तक कोई इसे नाप नहीं पाया है.
इससे जुड़ा एक किस्सा भी है मंदिर के पुजारी शिव शंभू कहते हैं, मैंने अपनी आंखों से देखा है एक लड़का यहां सुसाइड करने आया था 10 से 12 बार तालाब के अंदर कूदा लेकिन उसके बावजूद यहां डूब नहीं पाया. बाद में पहाड़ के नीचे जाकर जान दिया.
माता दुर्गा के पैर के निशान मंदिर के पुजारी शिव शंभू बताते हैं, कहा जाता है यहां वाल्मीकि जी से प्रसन्न होकर माता दुर्गा ने उसे उन्हें साक्षात दर्शन दिए थे. इसलिए माता दुर्गा के एक पैर के निशान यहां मौजूद है. इसके साथ ही यहां पर कई लोग साधना करने आते हैं तथा ध्यान लगाने आते हैं. क्योंकि यहां की शांति व सौंदर्य सारे तनाव को मिटा मन को सुकून प्रदान करती है.
यहां घूमने आए शशांक कहते हैं इस पहाड़ में पैर रखते ही मानो मन प्रफुल्लित हो उठता है. इतना आनंद आता है जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, यह सिर्फ महसूस करने की चीज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 17:43 IST