Padmavati Express

Father in law daughter in law danced together video went viral on social media – ससुर-बहू की जोड़ी ने किया साथ-साथ डांस, वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले

Bahu-Sasur Ka Dance Video: इंटरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में हमें कुछ न कुछ ऐसा कंटेंट देखने को मिल जाता है, जो पहले हमने कभी नहीं देखा होता है. कभी जंगल और जानवरों से जुड़े हुए वीडियो लोगों को पसंद आते हैं तो कई बार रिश्तों का नया-नवेला रंग भी देखने को मिल जाता है, जो लोगों के दिल में घर कर जाता है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें बहू और ससुर की प्यारी सी जोड़ी दिखाई दे रही है.

जब लड़की शादी करके किसी दूसरे घर में जाती है, तो उसके मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं. नए घर में एडजस्ट करना उसके लिए आसान नहीं होता है लेकिन उसे आसान बनाने का काम घर के सदस्य कर देते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ तान्या नाम की एक लड़की के साथ, जिसके ससुराल में पहुंचने ससुर ने उसका स्वागत बहू के तौर पर न करके बेटी के तौर पर किया. अब इन दोनों का रिश्ता एक मिसाल बन चुका है.

ससुर-बहू की खूबसूरत जोड़ी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ससुर और बहू की जोड़ी एक गाने पर प्यारा सा डांस करती नज़र आ रही है. वे दोनों एक-दूसरे के साथ जितने कम्फर्ट लेवल पर हैं, वो देखकर आपको ज़रूर अच्छा लगा. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर officialhumansofbombay नाम के पेज से शेयर किया है. सोशल मीडिया यूज़र्स को इस डांस देखने के बाद बेहद खुशी हो रही है. आप पहले वीडियो देखिए, फिर हम आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं.

Tags: Ajab Gajab, Viral video news, Viral Video on Social Media

Source link

यह भी पढ़ें