Padmavati Express

Chhattisgarh: डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, गोलीबारी में एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया।छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार, बुरकलंका जंगल क्षेत्र में डीआरजी जवानों और अपराधियों के बीच हुई गोलीबारी के दौरान नक्सली मारा गयाबस्‍तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार चलाए जा रहे है। इसी क्रम में डीआरजी के जवान शुक्रवार की रात को ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान सर्चिंग पर निकले डीआरजी जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ बुर्कलंका इलाके में हुई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। मुठभेड़ में मारे गए नक्‍सली का शव बरामद किया गया है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग जारी है। एसपी किरण चव्हाण ने इस घटना की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें