Padmavati Express

लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी बने सेना उप प्रमुख, Army Chief बनने की दौड़ में हैं सबसे आगे

लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार के स्थान पर सेना के उप प्रमुख का पदभार ग्रहण किया। द्विवेदी इससे पहले नार्दन आर्मी कमांडर के पद पर कार्यरत थे।लेफ्टिनेंट जनरल कुमार को उधमपुर स्थित नार्दन कमांड का जनरल-आफिसर-कमांडिंग नियुक्त किया गया है। मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे 31 मई को सेवानिवृत्त होंगे। उनके बाद सेना प्रमुख बनने की दौड़ में लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी सबसे आगे हैं।रीवा सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र रहे लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को 1984 में 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स में नियुक्त किया गया था, इस इकाई की उन्होंने बाद में कमान संभाली। उनको उत्तरी और पश्चिमी दोनों थिएटरों के संतुलित इक्सपोशर का अनूठा गौरव प्राप्त है।

यह भी पढ़ें