हरदा जिले के बैरागढ़ इलाके की पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के मामले में सरकार ने हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन को हटा दिया। घटना के पुलिस अधीक्षक को जिस तरह सक्रियता दिखानी थी, वह उन्होंने नहीं दिखाई।इसके चलते मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के दौरे के बाद गृह विभाग ने उन्हें हटाकर पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया है। वहीं नवीन कुमार बरवा कारखाना निरीक्षक एवं सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सागर संभाग को किया निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कुछ और अधिकारी हटाए जाएंगे।हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटाने के साथ ही सरकार ने रोहित सिसोनिया को कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया है। सिसोनिया हरदा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं। नए कलेक्टर की पदस्थापना दो-तीन दिन में की जाएगी।
मुख्यमंत्री बुधवार को हादसे में घायलों से मिलने हरदा पहुंचे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कैबिनेट बैठक के दौरान जानकारी लगने पर तत्काल मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को अधिकारियों से साथ भेजा था। शासन की ओर से हरसंभव मदद की जा रही है। जांच टीम गठित की है जो घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जो अनुशंसा करेगी, उसके आधार पर ऐसी कार्रवाई करेंगे जो लोग याद रखेंगे।