सिकल सेल एनीमिया मुक्त मध्य प्रदेश के लक्ष्य के साथ मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने संपूर्ण मध्यप्रदेश में चलाये जा रहे विभिन्न जागरूकता अभियान, परामर्श तथा जन जागरूकता शिविरों की समीक्षा बैठक ली ताकि पूरे मध्यप्रदेश से सिकल सेल एनीमिया को समाप्त किया जा सकता।
जिसके अंतर्गत रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के प्रशासन, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के प्रस्तुतीकरण के लिए दिनांक 2 फरवरी 2023 को विश्वविद्यालय का प्रतिनिधि दल भोपाल के राजभवन में राज्यपाल से मिलने पहुंचे यहां पर राजभवन द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से 7 सदस्य दल जिसमें सहायक कुलसचिव डॉ अभय कांत मिश्रा, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी ओपन यूनिट डॉ. देवांशु गौतम सहित 05 अनुभवी वरिष्ठ स्वयंसेवक जिनमें अरविंद कुमार लोधी, अमित शिवहरे, सुयश श्रीवास्तव, आंचल मिश्रा एवं शिखा पारासर ने विश्वविद्यालय का नेतृत्व करते हुए सहभागिता की।
कार्यशाला के प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के समस्त क्षेत्रों में विश्वविद्यालयों द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा एवं प्रस्तुतीकरण किया गया तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल ने स्वयंसेवकों को अधिकारियों से संवाद करते हुए सिकल सेल एनीमिया मुक्त मध्यप्रदेश के सपने को किस तरह से साकार करें और अच्छा कार्य हो इस विषय पर संवाद किया!
द्वितीय चरण में मध्यप्रदेश शासन एवं राज भवन के अधिकारियों की उपस्थिति में तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया जिसमें सिखाया गया कि किस प्रकार सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग, परीक्षण एवं उस से निजात पाने के लिए उत्कृष्ट कार्य करना है। राजभवन के सहभागी प्रतिनिधि दल ने बताया कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफे. कपिल देव मिश्र एवं कुलसचिव डॉ दीपेश मिश्रा के मार्गदर्शन तथा डॉ विवेक मिश्रा व डॉ. अशोक कुमार मराठे के नेतृत्व में वैदेही स्वास्थ्य केंद्र तथा एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वयंसेवक छात्र छात्राएं के सक्रिय रूप से क्षेत्र में कार्य कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि दल कि उक्त कार्यक्रम में सहभागिता पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रोफेसर अशोक कुमार मराठे, वैदेही स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ शैलेश प्रसाद सहित स्वयंसेवकों व छात्र छात्राओं ने 7 सदस्य प्रतिनिधि दल को शुभकामनाएं प्रेषित की!
