भारत में सड़कों पर खूब सियासत होती है. सोशल मीडिया पर लोग जगह-जगह की गड्ढे वाली सड़कों की तस्वीरें डालकर सरकार को खूब कोसते हैं. कई बार हम दुनिया की सड़कों का जिक्र कर सरकार पर सवाल उठाते हैं. पर आज आपको एक ऐसी सड़क दिखाएंगे जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. जी हां, यह सड़क है ब्रिटेन की. पता ही नहीं चल रहा कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है. यह तस्वीर है ब्रिटेन के एसेक्स इलाके की. वैसे ब्रिटेन की सड़कें दुनिया की सबसे बेहतरीन सड़कों में शुमार हैं. यहां अक्सर नए नए प्रयोग होते हैं और जब आप घूमने जाएंगे तो बेहतरीन सड़कें आपका स्वागत करेंगी. आपको भी लगेगा कि काश, ऐसा हमारे देश में भी होता. पर कुछ ऐसी भी सड़कें हैं जिसे लेकर लोग परेशान हैं. एसेक्स इलाके की यह सड़क उन्हीं में से एक है. पॉश इलाके में ऐसी सड़क वैसे तो एसेक्स को ब्रिटेन के सबसे पॉश इलाकों में से एक माना जाता है. यहां काफी धनाड्य लोग रहते हैं पर इन दिनों खराब सड़कों की वजह से वह काफी नाराज हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर हजारों बड़े गड्ढे हैं. यहां से कार निकालना खतरे से खाली नहीं है. कोई भी वाहन नहीं ले जा सकते. क्योंकि यह सड़क जानलेवा है. टैक्सी वाले भी नहीं आते आरोन ड्वायर कहते हैं कि यह ब्रिटेन की सबसे खराब सड़क है. टैक्सी वाले इस इलाके में आने से मना कर देते हैं क्योंकि उन्हें अपनी गाड़ी खराब होने का डर सताता रहता है. किसी की तबीयत खराब हो जाए तो घंटों लग जाते हैं. यह बहुत शर्मनाक है कि आपातकालीन वाहन यहां नहीं उतर सकते और हम सभी असुरक्षित महसूस करते हैं. यह बदतर से बदतर होता जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
