सिहोरा में आज सुबह 5 बजे गणेश विसर्जन करने गए गांव के लोगो के साथ में एक युवक की तलाब में डूबने से मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तीन से चार घंंटे बाद तालाब से निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा हो गया है।सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुआ कला मोहला, हरदुआ में गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे मैकू कोल पिता खिल्ली कोल (39वर्ष) की तलाब में डूबने से मौत हो गई। गांव की गणेश समिति के साथ गणेश विसर्जन करने के लिए गांव के पास के तालाब में विनेश प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए गया हुआ था जो एक बार तालाब से निकल आया था लेकिन दोबारा में घुसा और फिर वापस बाहर नही निकल पाया, और तलाब में डूबने से जल समाधि हो गई। जिसका शव तलाश करने घण्टो लग गए। वहीं इस घटना से गांव भर में मातम फैल गया है, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर शव को सिहोरा सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
