Padmavati Express

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई पर फर्जी ट्रस्ट बनाकर करोड़ों की जमीन कब्जाने का आरोप, मामला दर्ज़

इंदौर में एक बार फिर राजनीति और जमीन के खेल की परतें खुलने लगी हैं। इस बार सीधे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के परिवार का नाम सामने आया है। दरअसल उनके भाई भरत पटवारी, नाना पटवारी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव पर 6.33 एकड़ की कीमती जमीन पर कब्जे और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है। जमीन के असली मालिक नरेंद्र मेहता की शिकायत पर तेजाजी नगर थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है।

दरअसल इस FIR के मुताबिक, आरोप है कि भरत पटवारी और उनके साथियों ने एक फर्जी ट्रस्ट के नाम से ग्राम उमरीखेड़ा की बेशकीमती जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। 29 मार्च को सदाशिव यादव करीब 15-20 लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य शुरू कर दिया। यही नहीं, जमीन को सोशल मीडिया पर बेचने के लिए विज्ञापन तक डाल दिए गए।74 वर्षीय नरेंद्र मेहता ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। उनके मुताबिक इस जमीन पर उनका स्वामित्व 1939 से है, जब उन्हें होलकर रियासत से इनाम के रूप में यह भूमि मिली थी। बाद में यह उनके पिता नवतरमल जैन के नाम ट्रांसफर हुई। वे अब तक इसका वैध स्वामित्व रखते हैं। हालांकि इस मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है और कहा कि जांच जारी है।वहीं इस मामले ने राजनीतिक हलचल मच गई है। दरअसल बीजेपी ने कांग्रेस पर जमीन घोटाले का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। वहीं जीतू पटवारी ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह लड़ाई विचारों की है, संविधान बचाने की है। परिवारों को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम डरेंगे नहीं।” हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर एफआईआर के आरोपों को खारिज नहीं किया, लेकिन इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया।

यह भी पढ़ें