चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान वनडे त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा

लाहौर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और मेजबान पाकिस्तान की भागीदारी वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की। पीसीबी ने एक बयान में कहा, "यह सीरीज 8 से 14 फरवरी तक एकल लीग आधार पर खेली जाएगी, जिसमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुरुआती दो मैच और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में अंतिम लीग मैच और फाइनल मैच खेला जाएगा।" पाकिस्तान और न्यूजीलैंड 8 फरवरी को प्रतिष्ठित गद्दाफी स्टेडियम में सीरीज की शुरुआत करेंगे। इसके बाद न्यूजीलैंड 10 फरवरी को एक दिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा। यह मुकाबला कराची में होगा, जहां पाकिस्तान 12 फरवरी को नेशनल बैंक स्टेडियम में एक दिन/रात्रि मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। फाइनल 14 फरवरी को खेला जाएगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें 6 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में दूधिया रोशनी में अभ्यास करेंगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच 9 फरवरी की सुबह ऐतिहासिक स्थल पर होगा।

गद्दाफी स्टेडियम और नेशनल बैंक स्टेडियम में होने वाले चार मैच तीनों टीमों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देने का एक शानदार अवसर प्रदान करेंगे, साथ ही यह पीसीबी के लिए अपने विश्व स्तरीय प्रसारण के माध्यम से अपने पुन: डिजाइन और पुनर्विकसित स्थलों को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक आदर्श अवसर भी होगा। पीसीबी ने कहा, "गद्दाफी स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता बढ़ा दी गई है, पूरे आयोजन स्थल पर नई कुर्सियाँ लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त, प्रसारण स्तर को बढ़ाने के लिए 480 अत्याधुनिक एलईडी लाइटें लगाई गई हैं, जिससे दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए एक बेहतरीन दृश्य अनुभव सुनिश्चित होता है। दर्शकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए, दो विशाल डिजिटल रीप्ले स्क्रीन – 80 फीट x 30 फीट और 22 फीट x 35 फीट मापी गई हैं। खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए एक बिल्कुल नया आतिथ्य घेरा पूरा होने वाला है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि प्रतिष्ठित स्टेडियम सभी हितधारकों के लिए एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करने के लिए पूरी तरह से चालू है।"

"नेशनल बैंक स्टेडियम में, महत्वपूर्ण संवर्द्धन किए गए हैं, जिसमें यूनिवर्सिटी एंड पर खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए एक नया आतिथ्य घेरा बनाना शामिल है। प्रसारण कवरेज को बेहतर बनाने के लिए, 350 एलईडी लाइटें लगाई गई हैं, जिससे वैश्विक दर्शकों के लिए इष्टतम दृश्यता सुनिश्चित होती है। दो डिजिटल रीप्ले स्क्रीन पहले ही ठीक की जा चुकी हैं और दर्शकों की सुविधा बढ़ाने के लिए 5,000 नई कुर्सियाँ लगाई गई हैं।" गत चैंपियन पाकिस्तान अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा।

 


Warning: Attempt to read property "display_name" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 147

Warning: Attempt to read property "ID" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 148

Warning: Attempt to read property "user_nicename" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 169

Warning: Attempt to read property "user_registered" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 170

Warning: Attempt to read property "user_url" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 171
Author:

यह भी पढ़ें