नई दिल्ली
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से साल 2024 के अवॉर्ड्स का ऐलान किया जा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी बड़ा अवॉर्ड जीता है. बाएं हाथ के फास्ट बॉलर अर्शदीप को आईसीसी मेन्स टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया है. अर्शदीप के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम, ऑलराउंडर सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड भी इस पुरस्कार की रेस में थे.
अर्शदीप ने टी20I में किया है शानदार प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल 18 टी20 इंटरनेशनल में 13.50 की प्रभावशाली औसत से 36 विकेट लिए थे. अर्शदीप का सबसे शानदार प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रहा, जहां उन्होंने आठ मैचों में 17 विकेट चटकाए. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भी अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की थी. भारत ने तब साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.
2024 वह साल रहा, जहां अर्शदीप सिंह ने खुद को टी20 में विश्व स्तरीय गेंदबाज के रूप में स्थापित कर लिया. अर्शदीप ने नई गेंद से ढेर सारे विकेट लिए और डेथ ओवर्स में भी लगातार किफायती साबित हुए. पिछले साल सिर्फ चार गेंदबाजों ने टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप से ज्यादा विकेट लिए. इसमें सऊदी अरब के उस्मान नजीब (38), श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा (38), यूएई के जुनैद सिद्दीकी (40) और हॉन्ग कॉन्ग के एहसान खान (46) का नाम शामिल है. हालांकि इन सभी ने अर्शदीप की तुलना में ज्यादा मैच खेले.
अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं. अर्शदीप अब तक 61 टी20 मुकाबलों में 97 विकेट हासिल कर चुके हैं. ऐसे में अर्शदीप 3 विकेट लेते ही टी20 में 100 विकेट हासिल कर लेंगे. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बन जाएंगे. अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टी20 में कमाल की गेंदबाजी की थी. तब उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देक 2 विकेट झटके थे. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट हिस्ट्री में सबसे ज्यादा विकेट टिम साउदी के नाम हैं. उन्होंने 126 मैचों में 164 विकेट लिए हैं.
Warning: Attempt to read property "display_name" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 147
Warning: Attempt to read property "ID" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 148
Warning: Attempt to read property "user_nicename" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 169
Warning: Attempt to read property "user_registered" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 170
Warning: Attempt to read property "user_url" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 171