चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम

नई दिल्ली
 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बार फिर से नया बवाल शुरू हो गया है। लंबे समय तक मेजबानी को लेकर चली बहस के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम पर नया आरोप लगाया है। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। इसके साथ ही टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान प्रिंट नहीं होगा। इसी को लेकर पीबीसी अब नाराजगी जता रहा है। इससे पहले पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट नहीं कराने की जिद्द पर अड़ा हुआ था, लेकिन बाद में भारतीय टीम के सभी मैच पाकिस्तान से बाहर कराए जाने पर राजी हुआ।

पीसीबी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए बीसीसीआई पर आरोप लगाया है कि वह क्रिकेट के बीच में राजनीति को ला रहा है। इसके साथ ही बीसीसीआई भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान प्रिंट नहीं कराएगा। पीसीबी की नाराजगी सिर्फ जर्सी पर नाम को लेकर ही नहीं है बल्कि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कैप्टन मीट के लिए रोहित शर्मा को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया है। इस वजह से भी पीसीबी के अधिकारी बीसीसीआई से नाराजगी जता रहे हैं।

ICC की शरण में जाने के लिए तैयार पीसीबी

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति को ला रहा है जो कि खेल के लिए ठीक नहीं है। बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना किया। वे अपने कप्तान को भी ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान नहीं देंगे और अब जो रिपोर्ट सामने आ रही है कि जर्सी पर पाकिस्तान प्रिंट नहीं होगा। हम आईसीसी के सर्वोच्च संस्था आईसीसी से उम्मीद रखते हैं वह ऐसा नहीं होने देंगे और पाकिस्तान का सपोर्ट करेंगे।'

बता दें कि आईसीसी इवेंट जिस देश को मेजबानी मिलती है उस देश का नाम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीम की जर्सी पर प्रिंट पर होता है। इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारतीय टीम की जर्सी पर होस्ट नेशन का नाम चाहती है, जिसके कारण अब एक नया बवाल शुरू हुआ है।


Warning: Attempt to read property "display_name" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 147

Warning: Attempt to read property "ID" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 148

Warning: Attempt to read property "user_nicename" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 169

Warning: Attempt to read property "user_registered" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 170

Warning: Attempt to read property "user_url" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 171
Author:

यह भी पढ़ें