Padmavati Express

ठगों के लिए अकाउंट खरीदने और बेचने का करते थे काम करने वाले जोड़े को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल

 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में साइबर ठगों के लिए अकाउंट खरीदने और बेचने का काम करने वाले आरोपी (लिव-इन रिलेनशिप) जोड़ा को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी जोड़े ने सैकड़ों खाते खुलवाए थे। आरोपियों के पास से 3 कार्ड स्वाइप मशीन, 6 मोबाइल फोन, 34 क्रेडिट डेबिट कार्ड, 20 चेक, 24 चेक बुक, 6 पासबुक, सिम रैपर, 77 सिम कार्ड, 2 डायरी, 1 कॉपी, 12 एटीएम, पिन रैपर, 1 लैपटॉप, 2वाई-फाई राउटर समेत 8 लाख नकदी जब्त की है।

देशभर के अलग-अलग राज्यों की पुलिस ने नीतीश और निकिता के अकाउंट में होल्ड लगाया है। 80 जगह से पुलिस ने होल्ड लगाया है। तीसरा आरोपी राहुल श्रीवास्तव BOM में खुद का अकाउंट बंद करने पहुंचा था। बैंक स्टाफ को शक होने पर कोलार पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने पूछताछ के दौरान बागसेवनिया में नीतीश और निकिता के मकान में दबिश दी थी।पुलिस इस मामले में बड़े गिरोह होने की आशंका जताई है। पुलिस मुख्य सरगना की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई कोलार पुलिस ने की है।

यह भी पढ़ें