Padmavati Express

पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकी हमला, 16 जवानों की मौत, आठ घायल

पेशावर
पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि शनिवार तड़के उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें 16 सैनिक मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए।

सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे दक्षिण वजीरिस्तान जिले के माकेन में लिटा सार चौकी पर हमला किया। यह पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों पर सबसे बड़े हमलों में से एक है। यह हमला पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा उसी जिले के सरोघा इलाके में खुफिया सूचना पर आधारित अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराने के कुछ दिनों बाद हुआ है।

एक दशक से बनी हुई है समस्या
कानून प्रवर्तन कर्मियों ने आतंकवादियों की कथित मौजूदगी पर कार्रवाई की और दो आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि दिसंबर के पहले सप्ताह में अभियान में दो आतंकवादियों को पकड़ा गया। दक्षिण वजीरिस्तान सात अर्ध-स्वायत्त आदिवासी क्षेत्रों में से एक है, जहां सेना एक दशक से अधिक समय से प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े आतंकवादियों से जूझ रही है।

यह भी पढ़ें