Padmavati Express

गाबा में जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भी बारिश की आंख मिचौली जारी रही, अब मैच का नतीजा होगा ड्रॉ!

नई दिल्ली
ब्रिसबेन के गाबा में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भी बारिश की आंख मिचौली जारी रही। बारिश और खराब रोशनी के कारण खेल को जल्दी रोकना पड़ा। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ ही ओवर हुए थे, लेकिन दूसरे दिन पूरा खेल हुआ। वहीं, तीसरे और चौथे दिन बारिश ने जमकर खेल खराब किया। ऐसे में अब इस टेस्ट मैच का नतीजा हार-जीत में निकले की संभावना ना के बराबर है, क्योंकि भारत ने फॉलोऑन टाल दिया है। भारत का आखिरी विकेट पहली पारी का बाकी है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करके टारगेट सेट करना होगा और उसे भारत को हासिल करना होगा या ऑस्ट्रेलिया को फिर से इंडिया को आउट करना होगा। ये एक लंबा प्रोसेस है, जिसके लिए वक्त बाकी नहीं है। पांचवें दिन का फोरकास्ट भी अच्छा नहीं है।

ब्रिसबेन टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश ने जमकर खेल खराब किया। आखिर में रोशनी के कारण मैच जल्दी खत्म करना पड़ा। तीसरे दिन का खेल 20 मिनट के बाद शुरू हो गया। इस दौरान टी ब्रेक ले लिया गया।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन चौथी बार बारिश ने खेल में खलल डाला। टी ब्रेक ले लिया गया है। जैसे ही बारिश बंद होगी, मैदान साफ होगा तो मैच शुरू हो जाएगा। गाबा टेस्ट फिर से शुरू हो गया है। दूसरे सेशन में एक घंटे का खेल होगा।

ब्रिसबेन में बारिश बंद हो गई है। पिच और मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं। मैच 11 बजे शुरू हो जाएगा। गाबा में दूसरे सेशन में भयंकर बारिश हो रही है। चौथे दिन भी बारिश की लुका-छिपी देखने को मिल रही है। तीन बार खेल को रोका जा चुका है। दूसरे सेशन में सिर्फ 17 गेंदों का खेल हुआ और फिर से बारिश ने मैच में खलल डाल दिया।

यह भी पढ़ें