Padmavati Express

मध्य प्रदेश में दमोह के हटा में खुदाई के दौरान प्राचीन सिक्कों से भरा एक घड़ा निकला था, होगी जाँच: कलेक्टर

दमोह
मध्य प्रदेश में दमोह के हटा में रविवार रात को जैन मंदिर भवन निर्माण के लिए हो रही खुदाई के दौरान प्राचीन सिक्कों से भरा एक घड़ा निकला था। घड़े में कुल 100 से 200 चांदी के सिक्के निकले थे। जिसे देख आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे उठा लिए थे अब पुलिस लूटे हुए सिक्कों को वापस लेने में लगी है।

दमोह जिले के सादपुर में रविवार रात एक जैन मंदिर के निर्माण कार्य के दौरान जमीन से निकले प्राचीन सिक्कों को लेकर सोमवार को देर शाम जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर ने जांच के आदेश दिए है। डीएम ने इलाके के एसडीएम को इस सिक्का मामले की जांच करने के बाद रिपोर्ट तलब करने के लिए कहा है।

कलेक्टर कोचर के मुताबिक ये सामान्य घटना नहीं है बल्कि जमीन के अंदर से चांदी के सिक्कों का निकलना बड़ी घटना भी हो सकती है। इसके लिए प्रशासन हर स्तर पर जांच करेगा। वहीं दूसरी तरफ इलाके की पुलिस कल सुबह से लगातार लूटे गए सिक्कों की बरामदगी की कोशिशें कर रही है। क्योंकि जमीन से सिक्के निकलने के बाद वहां मौजूद लोग ये सिक्के लूट कर ले गए थे। ऐसे में अब पुलिस के सामने ये सिक्के जमा कर पाना बड़ी चुनोती है।

यह भी पढ़ें