Padmavati Express

ममता बनर्जी के इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करने की पेशकश कांग्रेस पार्टी का अपमान : शिवसेना विधायक उदय सामंत

मुंबई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं 'तृणमूल कांग्रेस पार्टी' (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी के इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करने की पेशकश की है। शिवसेना विधायक उदय सामंत के मुताबिक ये सांसद राहुल गांधी की असफलता दर्शाता है। शिवसेना विधायक ने आईएएनएस से कहा, "यह कांग्रेस पार्टी का अपमान है। इससे यह बात पता चलता है कि वो राहुल गांधी के नेतृत्व में सफल नहीं हुए। इसलिए वो दूसरे लोगों को तलाश रहे हैं कि कौन गठबंधन का नेतृत्व करें। यह उनकी राजनीति है। लेकिन अगर राहुल गांधी के नेतृत्व में गठबंधन को असफलता मिली है और ममता बनर्जी के बाद नेतृत्व जा रहा है तो पूरी तरह कांग्रेस पार्टी का अपमान है।"

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार की तरफ से ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर उदय सामंत ने कहा, "विपक्ष को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जो असफलता मिली है, उन्हें ढकने के लिए ईवीएम का मुद्दा उठाया जा रहा है। वायनाड, नांदेड़ और जहां पर वो जीत दर्ज करते हैं, वहां पर ईवीएम सही काम करता है लेकिन हमारे यहां खराब हो जाता है। ऐसे में ईवीएम को लेकर लोगों के दिमाग को डायवर्ट करना, 'महाविकास अघाड़ी' की एक राजनीतिक चाल है।" 'समाजवादी पार्टी' के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी के एमवीए से अलग होने को लेकर शिवसेना विधायक ने कहा, अबू आजमी ने आरोप लगाया कि महाविकास अघाड़ी के नेता दोनों तरफ से बोलते हैं। जिसके कारण वो गठबंधन से बाहर जा रहे हैं।

वहीं, इंडिया ब्लॉक को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर शिवसेना नेता आशीष जायसवाल ने कहा, "सभी लोग चाहते हैं कि वो देश का नेतृत्व करें, लेकिन वो संभव नहीं है। विपक्ष में एकता, समन्वय और लड़ने की क्षमता नहीं है इसलिए वो भ्रमित हैं। विपक्ष पूरी तरह टूट चुका है, वो एकसाथ कभी नहीं मिल सकते।" 'पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी' (पीडीपी) प्रमुख एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व को बीमारी बताने पर शिवसेना नेता ने कहा, वो खुद एक बीमारी हैं।

यह भी पढ़ें