मुंबई में बारिश का कहर आफत बनी बारिश, गिरी 3 मंजिला इमारत, 2 की मौत

देशभर में मानसून का असर दिखाई दे रहा है और सभी राज्यों में जमकर बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मायानगरी मुंबई में बारिश से होने वाले हाल से तो सभी रूबरू हैं लेकिन आज का दिन मुंबई के लिए हादसों का दिन रहा। जहां एक के बाद एक अलग-अलग इलाके में दो इमारत ढह गई जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है।

बारिश के चलते पहले घाटकोपर में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई थी। जिसके बाद दोपहर के समय विले पार्ले में नानावती अस्पताल के पास एक और 3 मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में 5 लोग फंस गए थे, जिन्हें निकालकर इलाज के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया। जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें