विवादों में घिरी फिल्म आदिपुरुष को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर आदिपुरुष फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सीएम बघेल ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग उस वक्त की जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को एकदिवसीय दौरे के तहत छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। सीएम बघेल ने ट्वीट कर अमित शाह से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है।
आदिपुरुष पर पूरे देश में प्रतिबंध लगा देना चाहिए
इससे पहले फिल्म आदिपुरुष को लेकर प्रदेशभर में हो रहे प्रदर्शन और प्रतिबंध की मांग के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बयान में कहा था, केंद्र सरकार को आदिपुरुष पर पूरे देश में प्रतिबंध लगा देना चाहिए। केवल छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध लगाने से कुछ नहीं होगा। जनता जब फिल्म के खिलाफ खड़ी हो गई है, तब ये कहते हैं कि इस पर प्रतिबंध लगाया जाए। दरसअल, एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।











