खंडवा जिले की युवती को शादी का झांसा देकर तेलंगाना ले गए, किया दुष्‍कर्म

आदिवासी क्षेत्र खालवा की युवती के साथ तेलंगाना ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर उसे आरोपित अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया था। युवती ने खालवा थाने में युवक के विरुद्ध बयान दिया है। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है।

घटना खालवा थाना क्षेत्र के ग्राम कालाआम खुर्द की है। 18 वर्षीय युवती सात जून को शाम करीब सात बजे अचानक घर से लापता हो गई थी। परिवार के लोगों ने गांव और आसपास उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका।

इसके बाद 14 जून को पिता ने खालवा थाने में उसके लापता होने की सूचना देकर अज्ञात युवक पर उसके अपहरण का केस दर्ज कराया था। इसके बाद से पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी।

इस बीच सोमवार को युवती गांव लौट आई। उसने खालवा थाने पहुंचकर कालाआम खुर्द निवासी विक्की और गोपी की शिकायत की।

यह भी पढ़ें