देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने 20 से 22 मई के बीच हीटवेव का चेतावनी दी है। आईएमडी की मानें तो दक्षिण उत्तर प्रदेश के इलाकों में सोमवार तक हीटवेव की स्थिति रहेगी। वहीं, 21 मई तक पश्चिमी राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड में 21 से 23 मई के बीच हीटवेव की स्थिति रहेगी।
