राजस्थान: फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर 29 लाख रुपए की ठगी

अजमेर शहर में फूड चेन कम्पनी की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर 29 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यवसायी की रिपोर्ट पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार वैशालीनगर जीवनदीप कॉलोनी निवासी जयकिशन आडवानी ने रिपोर्ट दी कि उसे दीपक शर्मा ने कॉल कर फूड चेन कम्पनी की फ्रेन्चाइजी दिलाने की बात कही. मार्च 2023 में उसे मेकडोनाल्ड इंडिया प्रा.लि. की फ्रेन्चाइजी देने के लिए ई-मेल मिला. इसमें मांगे गए दस्तावेज उसने ई-मेल से भेज दिए. जिसके बाद उससे विभिन्न खर्चों के लिए मांगी गई रकम के तहत उसने 17 अप्रेल को 2 लाख 65 हजार 500 रुपए, 19 अप्रेल को 9 लाख 14500 रुपए व 24 अप्रेल को 17 लाख 70 हजार रुपए जमा करवाए.
यूं हुआ शक
आडवानी ने रिपोर्ट में बताया कि उसने मुलाकात का समय मांगा तो उन्होंने व्यवस्था करने की बात कहकर 26 अप्रेल को सिक्योरिटी डिपोजिट व गारंटी राशि के रूप में 40 लाख रुपए की मांगते हुए एक और फॉर्म भेज दिया. इसके बाद आडवानी ने बिना मुलाकात रकम भेजने से इंकार कर दिया. 26 अप्रेल के बाद से बातचीत करने वाले कथित राहुल मैथ्यू के दोनों मोबाइल नम्बर बंद हैं. ई-मेल पर भी उसको कोई जवाब नहीं दिया.

यह भी पढ़ें