रविवार सुबह करीब 7:30 बीना थानांतर्गत आने वाले बारधा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के विरोध में मृतक के परिजनों के साथ अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने सर्वोदय चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। घंटों समझाइश देने के बाद शाम करीब 4 बजे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर चक्काजाम खत्म हुआ। इस दौरान शहर वासियों को भारी दिकक्कतों का सामना करना पड़ा।बारधा निवासी मृतक राजकुमार पिता खेमचंद अहिरवार (32) ने भाई छोटे भाई सचिन अहिरवार ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे वह अपने दोस्त राहुल अहिरवार के साथ बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान सामने से बृजेश साहू ट्रैक्टर-ट्राली लेकर निकल रहा था।बाजू से निकलते समय मोटर साइकिल बंद हो गई। इस दौरान राहुल के मुंह से गाली निकल गई। बृजेश को लगा कि राहुल ने उसे गाली दी है। ट्रैक्टर से उतरकर उसने युवक को थप्पड़ मार दिया। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर रविवार सुबह राहुल साहू, बृजेश साहू, ओमप्रकाश साहू और अमन साहू उनके घर पहुंच गए और विवाद करने लगे। ओमप्रकाश और राहुल ने लाठी से हमला कर दिया।
