अर्जुनी थाना के ग्राम सरसोपुरी में सरपंच ने 13 लोगों के साथ मिलकर एक युवक की लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। मृतक पर पैरावट में आग लगाने का आरोप था। इसी को लेकर सरपंच और उसके लोगों ने युवक पर हमला किया था।पुलिस ने सरपंच सहित 13 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार अर्जुनी थानांतर्गत ग्राम सरसोंपुरी निवासी खिलेश्वर यादव विगत शुक्रवार की रात अपने घर के पास टहल रहा था, तभी गांव के सरपंच रिंकू सेन अपने दर्जनभर साथियों के साथ उसके पास आया और पैरावट में आग लगाने का आरोप लगाकर उसे धमकाने लगे। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।सरपंच ने खिलेश्वर से गाली गलौज करने के बाद अपने साथियों के साथ लाठी और डंडे से उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में खिलेश्वर यादव की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सरपंच समेत उसके साथियों को हिरासत में ले लिय। टीआई गगन वाजपेयी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
