अमेरिका में सिख युवक ने लगाया धार्मिक भेदभाव का आरोप

अमेरिका के कैलिफोर्निया से धार्मिक भेदभाव का एक मामला सामने आया। बता दें कि एक सिख व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसे एक बास्केटबॉल मैच में एंट्री नहीं मिली, क्योंकि उसने कृपाण धारण किया हुआ था।मनदीप सिंह नामक व्यक्ति कैलिफोर्निया में अमेरिकी बास्केटबॉल लीग एनबीए के सैक्रामेंटो किंग्स का मैच देखने गए थे, लेकिन उन्हें मैच में एंट्री नहीं मिली। इस मामले को लेकर मनदीप सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पूरा वाक्या साझा किया और इसे धार्मिक भेदभाव से जुड़ा हुआ मामला करार दिया।

मनदीप सिंह ने स्टेडियम के बाहर की अपनी तस्वीरें ट्विटर पर साझा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके बारे में मैंने कई लोगों को बताया, लेकिन किसी ने मदद नहीं किया।

मनदीप सिंह ने ट्वीट किया कि धार्मिक भेदभाव का अनुभव करना और आज रात सैक्रामेंटो किंग्स के मुकाबले में एंट्री से वंचित होना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे कृपाण की वजह से जाने नहीं दिया गया। सुरक्षा चेन से जुड़े कई लोगों से बातचीत की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। मैं 96 से प्रशंसक हूं, लेकिन अब नहीं…

यह भी पढ़ें