सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराने पर सरपंच के पिता की गोली मारकर हत्या

मझौली के लोहारी अनघोरा गांव निवासी सरपंच राहुल यादव के पिता कंचन यादव उम्र 56 वर्ष की बीती देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रात करीब 11.30 बजे इस वारदात सेे मझौली क्षेत्र में हड़कंप की स्थित अभी भी बनी हुई है। जिसके बाद सोमवार को भी मौके पर पहुंचकर पुलिस जांंचकर रही है। वहीं आज मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के पूरे क्षेत्र में लोग गुस्से में है और मामला तूल पकड़ने का अनुमान भी जताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि घटना के समय कंचन घर से चंद कदम दूर अपने पड़ोसी के घर पर थे। गांव में ही रहने वाले कंचन के भतीजे रघुराज यादव ने बताया की रविवार को गांव में रंग पंचमी मनाई जा रही थी। पड़ोसी के घर त्योहार पर शोक होने के कारण कंचन संवेदना व्यक्त करने तथा रंग पंचमी की बधाई देने गए थे।

तभी पूर्व सरपंच शनेंद्र चौहान 15 से ज्यादा हथियारबंद हमलावरों को लेकर वहां पहुंच गया। उसका छोटा भाई गुड्डू, आयुष, सर्वेश समेत परिवार के अन्य सदस्य और साथी बदमाश हमले में शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।रघुराज ने बताया कि हमलावर पूर्व सरपंच शनेंद्र चौहान ने गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था कंचन के सरपंच बेटे ने प्रशासन की मदद से उसके कब्जे से शासकीय जमीन मुक्त कराई थी। तभी से शनेंद्र चौहान कंचन से रंजिश रखने लगा था दोनों के बीच पंचायत चुनाव में भी विवाद हुआ था दो-तीन दिन पहले भी सांद्र ने कंचन को धमकाया था।

यह भी पढ़ें