सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत पठापुर रोड पर एक गल्ला व्यापारी की हत्या उसके घर में हो गई। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशाें ने लूट के बाद गल्ला व्यापारी की हत्या की है। रात करीब तीन बजे स्वजनाें ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर एसपी सीएसपी सहित पुलिस के सभी आला अधिकारी पहुंच चुके थे। हालांकि अभी तक घटना को लेकर साफ साफ कहने की स्थति में कोई नहीं है।
घटनाक्रम के मुताबिक पठापुर रोड पर रहने वाले गल्ला व्यापारी धनप्रसाद जैन के घर में शुक्रवार रात धारदार हथियार लेकर कुछ बदमाश घुस आए और उनकी हत्या कर दी। स्वजनाें ने रात तीन बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यापारी का शव खून से लथपथ पड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि व्यापारी की हत्या लूट के इरादे से की गई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है। घटना पर एसपी सचिन सचिन शर्मा, सीएसपी लोकेंद्र सिंह, टीआई कोतवाली अरविंद दांगी सहित कई अाला अधिकारी पहुंच चुके थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
