घर के पास से लापता हुई सात साल की बच्ची का शव सोमवार दोपहर मोहल्ले के एक खंडहर मकान से बरामद हुआ है। सोमवार दोपहर मोहल्ले के लोगों को इस मकान से बदबू आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो लापता बच्ची का शव मिला।ज्ञात हो कि शनिवार दोपहर बारह बजे के आसपास बच्ची घर के पास खेल रही थी। कुछ देर बाद स्वजन को बच्ची नजर नहीं आई तो उन्होंने आसपास तलाश की। कहीं पता नहीं चलने पर शिकारपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस बच्ची को तलाशने के लिए दो दिन से शहर के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही थी। साथ ही उसे खोजने के लिए तीन टीमें भी लगाई गई थी।
सोमवार दोपहर बच्ची का शव मिलने की सूचना के बाद एसपी देवेंद्र पाटीदार, एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल सहित पुलिस बल प्रतापपुरा पहुंचा। इसके अलावा डाॅग स्क्वाड और एफएसएल टीम भी हत्यारे का सुराग ढूंढने में जुटी हुई हैं। बच्ची के साथ क्या घटना हुई है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम और जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।