राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है। तपती दोपहर में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं रात के समय भी तापमान बढ़ने से लोग बेचैन हैं। वहीं, अब मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, तेलंगाना, बिहार और उत्तर प्रदेश के तलहटी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद जताई है।मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में छिटपुट धूल भरी आँधी के साथ छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं।
