Padmavati Express

सोन नदी से रेत उत्खनन परिवहन कर माफियाओं ने दी प्रशासन को चुनौती,दम हो तो रोक कर दिखाओ

सीधी,(ऋचा पाण्डेय की रिपोर्ट)

मध्यप्रदेश का सीधी जिला खनिज के उत्खनन परिवहन का हब्ब बना हुआ है तो अवैध उत्खनन परिवहन के लिए प्रदेश पहला स्थान अर्जित करने की होड़ में शामिल हो गया है। सबसे अधिक उत्खनन एवं परिवहन चुरहट विधानसभा के थाना क्षेत्र से बहने वाली सोन नदी एवं उसकी सहायक नदियों से हो रहा है जिसे रोकने की जहमत पुलिस प्रशासन नहीं करता है तो सोन नदी में पल रहे घड़ियाल की सुरक्षा केलिए बनाए गए अभ्यारण के अधिकारी तटों पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। बताया तो यहां तक जा रहा है की रेत माफियाओं की संरक्षक रामपुर नैकिन चुरहट कमर्जी अमिलिया बहरी जमोड़ी कोतवाली थाना की पुलिस बनी हुई है जिसके कारण खनिज राजस्व एवं सोन घड़ियाल अभ्यारण के अधिकारी हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं । बताते चलें की पुलिस खासकर रामपुर नैकिन थाना के की पुलिस जिसमे पिपरांव खड़्डी पुलिस चौकी भी शामिल है के मिली भगत के कारण अवैध उत्खनन का कारोबार जोरों से चल रहा है।

तो क्या थाना प्रभारी की इशारे पर चल रहा है सोन  नदी के घाटों  से रेत का अवैध उत्खनन ?

रामपुर नैकिन थाना के गांव  से रेत उत्खनन कर परिवहन करने के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें दिन ढलते ही सोन नदी के कई घाटों से शुरू हो जाता है  जबकी सोन नदी के सजहा घाट पर उत्खनन चरम पर है वही ग्रामीणों से पूछने पर पता चला कि शाम ढलते ही सोन नदी से रेत का उत्खनन व्यापक पैमाने पर शुरू हो जाता है जहां सैकडो ट्रैक्टर के माध्यम से सोन नदी से रेत निकालकर डंप की जाती है और हाइवा मे भरकर प्रधानमंत्री मार्गो से होते हुए रीवा ले जाया जाता है
निचले स्तर से लेकर ऊपर बैठे अधिकारियों तक पहुंचता है

रेत की कमाई का हिस्सा कभी-कभार जब कुछ पुलिसकर्मियों को इसका हिस्सा नहीं मिल पाता तो उनके द्वारा नाम ना छापने के एवज में दबी जुबान में यह बात निकल कर सामने आती है की खबर लिखने से या शिकायत करने से क्या होगा यदि खुलकर सामने आएंगे तो हम लोगों का ट्रांसफर हो जायेगा क्योंकि इस काली कमाई का हिस्सा नीचे से लेकर ऊपर बैठे सभी अधिकारियों को महीने में पहुंच जाता है और वह सुनेंगे तो सिर्फ अधिकारियों की हम लोग तो छोटे कर्मचारी हैं कभी इधर कर दिए जाएंगे कभी उधर लेकिन यह बात सच है की थाना प्रभारी अकेले इस खेल में शामिल नहीं है और यह बात भी सच है की थाना प्रभारी के ही सहयोग से रेत का अवैध खनन हो रहा है क्योंकि जिस दिन पुलिस चाहलेगी सोन नदी से रेत का एक भी दाना इधर से उधर नहीं हो सकता

प्रधानमंत्री मार्ग से गुजरते हैं ट्रैक्टर एवं हाईवे ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम आवागमन के लिए बनी प्रधानमंत्री सड़कों का उपयोग भारी मालवाहको के गुजरने से सड़क की बखिया उधड़ने लगी है। ब्लाक रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्रामआमडाड से पटेहरा पहुंच मार्ग गड्ढों में तब्दील होता जा रहा है जिसकी मुख्य वजह है सोन नदी से रेत भरकर ओवरलोड वाहन का इसी मार्ग से गुजरने लगे हैं।
नहीं उठता थाना प्रभारी का फोन रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध कारबार की जानकारी आम जनता अगर थाना प्रभारी को देना चाहे तो थाना प्रभारी का फोन ही रिसीव नहीं होता है। जिसके कारण माफियाओं के हौसले बुलंद हैं वो खुलेआम कहते हैं कि पुलिस का जब हम मुंह और हाथ बांध रखे हैं तो मजाल है की कोई उनसे सवाल तक कर सके।

नेताओ की है मौन स्वीकृति

सोन नदी से प्रतिबंधित रेत उत्खनन एवं परिवहन को लेकर जहां पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं वही स्थानीय नेताओं के चुप्पी पर भी सवाल किए जाने लगे हैं। जनता का मानना है की नेताओं के भी सम्बन्ध माफियाओं से है इसलिए इस कारोबार को लेकर उनकी जुबान नहीं खुलती हैं।

यह भी पढ़ें