Padmavati Express

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल भोपाल में, प्रबुद्धजन सम्मेलन को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को मप्र के दौरे पर आ रहे हैं। वह भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित सम्मेलन में तीन लाभार्थी परिवारों से भी संपर्क करेंगे। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा प्रभारी डा. महेंद्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी एवं प्रदेश प्रवक्ता मिलन भार्गव उपस्थित रहे। तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक भी आयोजित की गई। इसमें सभी मोर्चा प्रकोष्ठों और प्रदेश पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आयोजन में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे।

यह भी पढ़ें