Padmavati Express

विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा

रायपुर,राजधानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में कल 24 फ़रवरी को होगा। यह दोपहर 12 बजे से 02 होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न योजना के हितग्राहियों से वर्चुअली जुड़ेंगे और संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। इस कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के स्टॉल भी लगाए जाएंगे और उनके हितग्राही भी उपस्थित रहेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा का यह कार्यक्रम पश्चित विधानसभा में सीएसईबी ग्राउंड, दक्षिण विधानसभा में बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर, ग्रामीण विधानसभा में ज्ञान प्रकाश स्कूल बीरगांव, अभनपुर विधानसभा में अग्रवाल भवन में, आरंग में हाईस्कूल पारागांव, धरसींवा में हाई स्कूल कुरूद सिलयारी में होगा।

यह भी पढ़ें