Padmavati Express

नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी, शिकायत लेकर SP ऑफिस पहुंचे सैकड़ों युवक-युवती

वर्चुअल फैशन नाम की प्राइवेट कंपनी के द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर सरगुजा के हजारों बेरोजगार युवक युवतियों को ठगने के मामले में आखिरकार पुलिस ने कंपनी के दो डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है साथ ही उनकी जल्द गिरफ्तारी की बात भी कह रही है। दरअसल, वर्चुअल फैशन कंपनी के द्वारा सरगुजा जिले के ग्रामीण अंचलों के हजारों युवक युतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर बुलवाया गया और फिर इन्हें 4 दिन की ट्रेनिंग देते हुए उनसे अलग-अलग रकम वसूल कर लिए गए।यही नहीं कंपनी के द्वारा वसूली गए राशि के एवज में बेरोजगार युवक युवतियों को कपड़े दिए गए और इसकी ट्रेडिंग करने का दबाव बनाया गया जब युवक युवतियां इससे इनकार करने लगे तब कंपनी ने उन्हें ना तो पैसे लौटाए और ना ही सैलरी दी। वहीं नाराज सैकड़ो़ं बेरोजगार युवक युवतियों ने एसपी दफ्तर पहुंचकर मामले की शिकायत की। साथ ही साथ एसपी दफ्तर के बाहर खड़े कंपनी के डायरेक्टर के गाड़ी में तोड़फोड़ भी की थी।

यह भी पढ़ें