Padmavati Express

Bollywood:शादी के लिए गोवा पहुंचे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी कुछ ही दिनों में ऑफीशियली पति-पत्नी बन जाएंगे। ‌ कपिल की शादी की तैयारी शुरू हो चुकी है। रकुल और जैकी गोवा में ‘बीच स्टाइल’ वेडिंग करेंगे, जिसके लिए कपल अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच चुका है।लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इनकी लव स्टोरी की शुरुआत लॉकडाउन के टाइम पर शुरू हुई थी और तब से यह कपल एक दूसरे के प्यार में पागल है। 21 फरवरी को यह कपल शादी करने जा रहा है। इनकी शाही शादी में परिवार के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का आगमन भी होगा।रकुल और जैकी का वीडियो सामने आया है, जिसमें इन्हें गोवा पहुंचते देखा जा सकता है। जहां रकुल ने ऑरेंज पेंट्स और ऑरेंज कलर के ही कोट के साथ पिंक कलर का बिकिनी ब्लाउज पहन स्टाइल स्टेटमेंट दिया। वहीं, जैकी एक शर्ट और पैंट में कूल स्टेटमेंट करी करते नजर आए।

यह भी पढ़ें